बाड़मेर.
राजस्थान के बाड़मेर में चोरी हुई बकरे की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। साथ ही चोरी करने वाले दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया। चोरी की वारदात शनिवार को हुई थी। बाड़मेर के रीको थाने में विदासर निवासी आवेश खाने ने रिपोर्ट दी कि उसके चाचा कमरूद्दीन का बकरा शनिवार को घास चर रहा था एवं अचानक गायब हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई सांवलाराम को सौंप दी। टीम ने सीसीटीवी व तकनीकी आधार के साथ-साथ लोगों से पूछताछ की तो बाइक पर सवार होकर आए दो जने बकरें चुराकर ले गए। पुलिस ने दोनों आरोपियों की पहचान की। आरोपी प्रेमसिंह व दिनेश के नामों का खुलासा हुआ। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो आरोपियों ने बकरा चोरी करने की बात कबूल कर दी। पुलिस ने बकरा बरामदगी को लेकर प्रयास किए तो दोनों आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उसको काटकर चोरी की वारदात के कुछ घंटे में ही बेच दिया। दोनों आरोपी मांस की दुकान का संचालन करते है।
अन्य बकरें भी आरोपियों पर चुराने का शक
पुलिस अब आरोपियों से सख्ती के साथ पूछताछ कर रही है। क्योंकि इस क्षेत्र समेत आसपास के गांवों में लगातार बकरा चोरी होने की घटना सामने आ रही थी। ऐसे में आरोपियों पर शक है कि इन्होंने बकरे चुराकर उनको काटकर बेच दिए हो। पुलिस की पूछताछ में आरोपी अन्य चोरी भी कबूल करने की संभावना है।
ऐसे करते चोरी : बाइक पर आते, सड़क के किनारे से उठाकर ले जाते
पुलिस के अनुसार आरोपी सुनसान इलाकों में घूमते रहते है। सड़क के किनारे खेतों में अब घास होने के कारण बकरों को घास खाने के लिए मालिक छोड़ देते है। यह दोनों आरोपी बाइक लेकर खेतों में रैकी करते रहते। सूनसान जगह पर बकरा देखते ही उसको उठा लेते। उसके बाद एक आरोपी बाइक को चलाता व दूसरा पीछे बैठकर बीच में बकरा डाल देते। बकरा दुकान पर ले जाते ही उसको काट कर बेच देते है। इससे कोई बकरा मालिक भी अगर पीछे आ जाते तो पकड़ में नहीं आता है। यह सब आरोपियों ने अधिक मुनाफा कमाने के लिए बकरों की चोरी कर उसको काटने के बाद दुकान पर बेचना शुरू किया था।