भारत-पाकिस्तान के बीच नहीं होगा क्रिकेट मैच : बर्मिंघम में होने वाला था सेमीफाइन मैच, युवराज सिंह है कप्तान

मुंबई.
रिटायर्ड क्रिकेटर्स की हो रही वर्ल्ड चैंपियनशिप (डब्लूसीएल) में भारत व पाकिस्तान के बीच अब सेमीफाइनल मुकाबला नहीं होगा। भारत के खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से मना कर दिया है। यह मुकाबला 31 जुलाई को बर्मिंघम में खेला जाएगा। इससे पहले 20 जुलाई को भी एक मुकाबला था, उससे भी भारत ने पाक के साथ खेलने से मना किया था। साथ ही इस टीम के लिए स्पॉन्सर कंपनी ने भी ऐलान किया है कि आतंकवाद और क्रिकेट साथ-साथ नहीं चल सकते। इसलिए हमारी टीम पाकिस्तान के साथ नहीं खेलेगी। डब्लूसीएस एक टी-20 क्रिकेट लीग है। इसमें कुल 6 टीमें भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका व वेस्टइंडीज शामिल है। इस लीग का आयोजन बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन की कंपनी व इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड करवा रही है।

रिटायर्ड खिलाड़ी खेलते है इसमें, युवराज सिंह कप्तान
इस टीम में भारतीय टीम से सन्यास ले चुके क्रिकेटर खेल रहे है। युवराज सिंह इसके कप्तान है। इनके साथ-साथ टीम में शिखर धवन, रॉबिन उथप्पा, गुरकीरत सिंह मान, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, इरफान पठान, यूसुफ पठान, विनय कुमार, स्टुअर्ट बिन्नी, हरभजन सिंह, सिद्दार्थ कौल, पीयूष चावला, अभिमन्यु मिथुन व वरूण आरोन खेल रहे है।

अब एशिया कप में भी भारत-पाक मैच का विरोध
अब एशिया कप शुरू हो रहा है। इसके मैचों का शेड्यूल जारी हो चुका है। इसमें भारत-पाकिस्तान के बीच मैच भी है। इसका सोशल मीडिया पर विरोध होना शुरू हो गया है। लोगों का कहना है कि आतंकवाद देश के साथ नहीं खेलना चाहिए। साथ ही चल रही लोकसभा में औवेसी व प्रियंका चतुर्वेदी ने भी मुद्दा उठाते हुए कहा कि यह मैच नहीं होना चाहिए। हालांकि अब तक इस पर बीसीसीआई की तरफ से कोई बयान नहीं आया है। दोनों टीमों के बीच 14 सितंबर को मैच खेला जाना था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *