दो खातों में इतने पैसे आए की गिन नहीं सकते : मर चुकी महिला व मजदूर के खातों में अरबों-खरबों रुपए आए है, यह मुकेश अंबानी की नेटवर्थ से भी ज्यादा

नई दिल्ली.
देश के दो खातों में इतने रुपए आए है कि वो गिन भी नहीं सकते है। एक खाता उत्तर प्रदेश व दूसरा बिहार का है। दोनों कोटक महिंद्रा बैंक के खाते है। यूपी के नोएड़ा क्षेत्र की मर चुकी महिला के खाते में 10 लाख 1 हजार 356 लाख करोड़ रुपए जमा हुए है। यह महिला कुछ समय पहले मर चुकी है। खाते में बेटे के नंबर ऐड थे। महिला का बेटा बैंक पहुंचा तो उससे पहले खाता बैंक ने फ्रीज कर दिया था। वहीं दूसरा बैंक खाता बिहार के जुमई क्षेत्र के मजदूर का है। उसके खाते में 10 लाख 1 हजार 356 करोड़ रुपए आए है। यह बैंक खाता भी फ्रीज कर दिया। प्लम्बर के खाते में 500 रुपए से ज्यादा कभी रहे नहीं थे। इधर, बैंक का कहना है कि ये केवल गलत मैसेज आने का मामला है, जबकि राशि किसी बैंक के खाते में नहीं पहुंची है। दोनों मामलों की जांच कर रहे है।

बेटा बेरोजगार है, पैसे नहीं हुए तो बैंलस चेक किया
नोएडा के ऊंची दनकौर निवासी गायत्री देवी की दो माह पहले मौत हो चुकी है। महिला का खाता उसका बेटा दिलीप यूपीआई के तहत यूज करता है। 3 अगस्त को उसी खाते मतें यह रकम जमा होने का मैसेज आया था। बेटा दिलीप वर्तमान में बेरोजगार है। वो 3 अगस्त को सामान खरीदने बाजार गया तो पेंमेट नहीं हुआ। उसके खाते में रुपए भी अरबों दिखा रहे थे। बैंक पहुंचा तो बैंककर्मी ने बताया कि आपका अकाउंट फ्रीज कर इसकी जानकारी आयकर विभाग को दे दी है।

मजदूर बोला – 500 रुपए से अधिक कभी नहीं रहे
बिहार के जमुई निवासी टेनी मांझी के खातों में भी अरबों रुपए जमा होने के मैसेज आए है। मांझी राजस्थान के जयपुर में प्लम्बर का काम करता है। उन्होंने बताया कि बुधवार की सुबह पिताजी को पैसे भेजने के लिए फोन पे खोला था। पैसे चेक किए तो अकाउंट में इनती राशि थी कि स्क्रीन पर नंबर भी पूरे गिन नहीं पा रहा था। उसके बाद घरवालों को फोन करके कहा कि मेरे खाते में बहुत सारे पैसे आ गए है। जब पिताजी के खाते में पैसे डालने की कोशिश की तो खाता फ्रीज हो चुका था। मेरे अकाउंट में केवल 500 रुपए ही थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *