राजस्थान सरकार ने निकाली सहायक कृषि इंजीनियर के 281 पदों पर भर्ती, 26 अगस्त आवेदन की अंतिम तिथि

जयपुर.
राजस्थान में तैयारी करने वाले बेरोजगारों के लिए एक और खुशखबरी आई है। राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (आरपीएससी) ने भर्ती निकाली है। यह कृषि विभाग के लिए निकली है। विभाग में सहायक एग्रीकल्चर इंजीनियर(AAE) के पदों पर निकली है। भर्ती 281 पदों पर निकाली गई है। ऑनलाइन आवेदन 28 जुलाई 2025 से शुरू हो गए एवं आवेदन की अंतिम दिनांक 26 अगस्त 2025 है। आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को 600 रुपए की फीस देनी होगी। ऑनलाइन आवेदन RPSC की वेबसाइट या फिर एसएसओ पोर्टल पर जाकर आवेदन अप्लाई कर सकते है। इस भर्ती की परीक्षा 19 अप्रैल 2026 को आयोजित की जाएगी। भर्ती रिटन एग्जाम के माध्यम से होगी। इसमें सैलेरी प्रै मैट्रिक्स लेवल-14 दिया जाएगा। ढ़ाई घंटे में अभ्यर्थियों को 150 प्रश्नों के उतर देने होंगे। प्रत्येक प्रश्न 1-1 नंबर के हिसाब से 150 नंबर का पेपर होगा।

पद : कैटेगरी वार भर्ती में यह पद
वर्ग का नाम पदों की संख्या
सामान्य वर्ग (GEN) 101
अनुसूचित जाति (SC) 45
अनुसूचित जनजाति (ST) 35
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) 59
सर्वाधिक पिछड़ा वर्ग (MBC) 14
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) 28

शिक्षा : इसमें मान्यता प्राप्त किसी भी यूनिवर्सिटी से अभ्यर्थी के पास एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग में डिग्री होना जरूरी है। इसके साथ-साथ कम्प्यूटर ज्ञान में देवनागरी लिपि में हिन्दी का ज्ञान होना जरूरी है। साथ ही राजस्थानी संस्कृति का ज्ञान।

आयु : कम से कम 20 व अधिक 40 वर्ष
इस भर्ती में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों की आयु लिमिट न्यूनतम 20 वर्ष है। अधिकतम आयु 40 वर्ष रखी गई है। आरक्षित वर्ग से आने वाले अभ्यर्थियों को नियमानुसार ऊपरी उम्र में छूट दी जाएगी। भर्ती में उम्र की गणना 1 जनवरी 2026 के अनुसार होगी।

फीस : अलग-अलग वर्ग के हिसाब से देनी होगी
भर्ती में सामन्य वर्ग, पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग से आने वाले अभ्यर्थियों को 600 रुपए देने होगें। बाकी वर्ग वालों के लिए छूट है। एससी, एसटी व पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग में नॉन क्रीमीलेयर के लिए 400 रुपए रखे गए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *