एक गलती पर उत्तर प्रदेश में IAS को वकीलों के सामने निकालनी पड़ी कान पकड़कर उठक-बैठक

कानपूर.
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक IAS अफसर को कान पकड़कर उठक-बैठक लगानी पड़ी। यह सब वकीलों ने करवाया। आईएएस अफसर का नाम है रिंकू सिंह राही। इसका एक वीडियो भी वायरल हो गया है। जानकारी के अनुसार मंगलवार को एक वकील के मुंशी खुले में टॉयलेट जा रहा था। आईएएस अफसर ने उसको देख लिया तो उससे उठक-बैठक निकलवा कर छोड़ा। मुंशी ने आकर यह समस्या साथी वकीलों को बताई। उसके बाद वकील नाराज हो गए एवं प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। उसके बाद वकीलों ने आईएएस से उठक-बैठक निकलवा दी। रिंकू सिंह वर्तमान में पुवायां में एसडीएम के पद पर तैनात है। वे 2022 के आईएएस अफसर है।

2009 में फायरिंग हो चुकी है
आईएएस रिंकू सिंह पर 26 मार्च 2009 को उन पर बदमाशों ने फायरिंग की थी। इसमें उनको 7 गोलियां लग गई। इससे उनका चेहरा भी बिगड़ गया एवं एक कान खराब होने के साथ-साथ एक आंख से रोशनी चली गई थी।

तहसील निरीक्षण के दौरान मुंशी से उठक-बैठक निकलवाई
आईएएस रिंकू सिंह का अभी तबादला हुआ था। उन्होंने चार्ज संभालने के बाद तहसील में निरीक्षण कर रहे थे। तभी उनकी जर दीवार के पास टॉयलट कर रहे वकील का मुंशी विजय पर पड़ी। विजय को टोकने लगे। एसडीएम बिफर कर गुस्सा से लाल हो गए एवं मुंशी को मौके पर ही उठक-बैठक निकलवा दी।

पहले एसडीएम बोलें – इन्होंने गलती की
वकीलों ने प्रदर्शन शुरू किया। एसडीएम को मौके पर बुलवा गया। एसडीएम रिंकू सिंह मौके पर आए तो कहा कि यह गलती मुंशी की है। इस पर वकीलों ने एक राय होकर कहा कि गलती भले की हो लेकिन उठक-बैठक निकालना उचित है क्या। आप भी उठक बैठक लगा सकते हो क्या? इस पर एसडीएम ने कहा कि इसमें कोई शर्म नहीं है…इतना कहते हुए 5 बार उठक-बैठक लगा दी। हालांकि आईएएस को वकीलों ने उठक-बैठक निकालते हुए रोकने का भी प्रयास किया पर वो नहीं माने ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *