जयपुर में IPL खेलने आए बैंगलुरु के तेज गेदबाज ने जयपुर की होटल में नाबलिग से किया रेप, पीड़िता ने करवाया मामला दर्ज

एक माह में दूसरा रेप का केस दर्ज, पीड़ित ने जयपुर के सांगानेर सदर में करवाया मामला दर्ज

जयपुर. आईपीएल 2025 की चैंपियन टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के तेज गेदबाज पर एक माह में दूसरी लड़की ने रेप का केस दर्ज करवाया है। पहले गाजियाबाद के बाद अब जयपुर की एक लड़की ने सांगानेर थाने में रेप का आरोप लगाकर मामला दर्ज करवाया। पीड़िता का आरोप है कि वो एक क्रिकेट खेलती एवं यश दलाल ने उसको क्रिकेटर बनाने का झांसा देकर इमोशनल ब्लैकमेल कर उसके साथ दो साल तक दुष्कर्म किया। पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया कि उसके संपर्क में भी क्रिकेट खेलते समय आई थी। दुष्कर्म की घटना हुई तब लड़की की उम्र 17 साल तब पीड़िता के साथ पहली बार आरोपी ने रेप किया। पुलिस ने क्रिकेटर यश दलाल पर पॉक्सो एकट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
दूसरा मामला दर्ज : गाजियाबाद की युवती भी लगा चुकी आरोप
इससे पहले 8 जुलाई को यश के खिलाफ यूपी के गाजियाबाद में भी रेप का केस दर्ज हो चुका है। उसने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया। इस मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने यश दलाल की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। इसमें पीड़िता का आरोप था कि उसके साथ 5 साल तक झांसा देकर बलात्कार किया। इसमें कोर्ट ने कहा कि एक-दो दिन तक मुर्ख बनाया जा सकता है, 5 साल तक नहीं।
विजेता टीम के रहे थे बॉलर
यश दलाल इस आईपीएल के बाद चर्चा में आए है। इस बार इन्होंने रॉयल चैंलेजर्स बैंगलुरु की टीम से खेला । बैंगलुरु की टीम आईपीएल में विजेता रही थी। ऐसे में आईपीएल पूर्ण होने के बाद यश दलाल पर दो रेप के केस दर्ज हो चुके है। अब नाबालिग द्वारा आरोप लगाने के बाद यश दलाल की मुश्किलें बढ़ सकती है।
पहली पीड़िता के खिलाफ थाने में दी शिकायत
पहली पीड़िता ने गाजियाबाद में मामला दर्ज करवाया है इसमें पीड़िता के खिलाफ यश दलाल ने भी एक रिपोर्ट थाने में दी है। उसमें आरोप लगाया कि पीड़िता ने मुझ पर आरोप झूठे लगाकर फंसाने की कोशिश की है। युवती ने मेरा आईफोन व लैपटॉप चोरी कर लिया। साथ ही इलाज के बहाने मुझसे पैसे लिए थे, मैंने यह पैसे वापस मांगे तो शादी का दबाव बनाने लगी।
2 साल पहले भी विवादों में रह चुके
यश दलाल इससे पहले भी विवादों में रह चुके है। करीब 2 साल पहले उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक मुस्लिम विरोधी स्टोरी लगाई थी। इस स्टोरी के बाद विवाद बढ़ा तो उसने डिलीट कर दी। उसके बाद सफाई दी कि यह पोस्ट मैंने नहीं की थी। हालांकि उसको लेकर कोई मामला दर्ज नहीं हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *