मुंबई.
अंतराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने साप्ताहिक रैंकिंग जारी कर दी है। इसमें तीन भारतीय खिलाड़ी अलग-अलग कैटेगरी में नंबर-1 पर है। पहली बार अभिषेक शर्मा टी-20 के नंबर-1 बल्लेबाज बन गए है। इस पायदान पर पहुंचने वाले यह भारतीय तीसरे बल्लेबाज है। इससे पहले विराट कोहली व सूर्यकुमार यादव पहली रैंक पर रह चुके है। अभिषेक शर्मा के 829 अंक आए है। हालांकि शर्मा ने पिछले सप्ताह मैच नहीं खेले, लेकिन पहले नंबर ट्रैविड हेड थे। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रहा पांचवा मैच नहीं खेलने के कारण उनके अंक गिरकर 814 हो गए है। अभिषेक के 829 होने के कारण टॉप कर गए। टेस्ट गेंदबाज में कोई बदलाव नहीं हुआ है। जसप्रित बुमराह पहले नंबर पर है। रवींद्र जडेजा लगातार 177 सप्ताह भी ऑलराउंडर में नंबर एक पर है। टी-20 बल्लेबाज में भारत के तिलक वर्मा तीसरे व सूर्यकुमार यादव छठे नंबर पर है।
ऑलराउडर : जडेजा पहले नंबर पर
टॉप ऑलराउडर में लंबे समय से भारत के रविंद्र जडेजा का पहले नंबर पर दबदबा है। जडेजा के पास 422 अंक है। मेहदी हसन बांग्लादेश के 305 अंक के साथ दूसरे नंबर व इंग्लैड के बेन स्टोक्स 301 अंक के साथ तीसरे पायदान पर है। जडेजा के अलावा भारतीय किसी ऑलराउडर का टॉप-10 में स्थान नहीं है।
टेस्ट गेंदबाज : बुमराह पहले पायदान पर
टेस्ट गेंदबाजों में भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। इसमें भारत के तेज गेंदबाज रहे जसप्रीत बुमराह पहले की तरफ अब भी टॉप-1 पर है। बूमराह के अलावा भारतीय कोई भी गेंदबाज इसमें शामिल नहीं है। बुमराह के 898 अंक है। दूसरे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका के कगिसो रबाडा 851 है। तीसरे नंबर पर पैट कंमिस 838 अंक है।
टेस्ट बल्लेबाज : सात से 9 वीं रैंक पर भारतीय तीन बल्लेबाज
टेस्ट बल्लेबाज में टॉप 10 में भारत के 3 बल्लेबाज है। पहले पायदान पर इंग्लैड के जो रूट व दूसरे पायदान पर न्यूजीलैंड के केन विलियमसन व तीसरे स्थान पर इंग्लैड के हैरी ब्रूक है। जबकि भारत के ऋषभ पंत सांतवे नंबर पर है। आठवें स्थान पर यशस्वी जायसवाल व नवें नंबर पर शुभमन गिल है।