पटना.
बिहार में अजीबो गरीब मामले सामने आते रहते है। अब एक कुत्ते का आवासीय प्रमाण-पत्र जारी होने का नया मामला सामने आया है। यह मामला पटना के मसौढ़ी में जारी हुआ है। इस प्रमाण पत्र में नाम – डॉग बाबू, पिता का नाम – कुत्ता बाबू व मां का नाम – कुतिया देवी लिखा हुआ है। प्रमाण-पत्र जारी होने के बाद सरकारी महकमे में हड़कंप मच गया। मामला पटना के जिला कलेक्टर त्याग राजन तक पहुंच गया। उसके बाद सोमवार को कलेक्टर राज ने गंभीरता दिखाते हुए इस पूरे मामले की जांच करने के आदेश दिए है। मसौढ़ी के अनुमंडल के अनुमंडलाधिकारी को जांच की जिम्मेदारी दी है।
24 घंटे में जांच रिपोर्ट देंगे अधिकारी
इस लापरवाही को लेकर कलेक्टर काफी गंभीर है। उन्होंने अनुमंडलाधिकारी से 24 घंटे के भीतर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। उसके बाद लापरवाहों पर कार्रवाई होगी। साथ ही यह आवेदन किस कम्प्यूटर ऑपरेटर द्वारा किया गया है एवं प्रमाण पत्र को किसने जारी कर दिया है उनके खिलाफ मामला दर्ज करवाया जा रहा है। साथ ही विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी।
प्रमाण-पत्र को किया रद्द
अब इस प्रमाण पत्र का रद्द कर दिया गया है। कलेक्टर ने एक्स पर बताया कि मसौढ़ी अंचल में डॉग बाबू के नाम से जारी आवासीय प्रमाण पत्र का मामला संज्ञान में आने के बाद इसे तत्काल रद्द किया गया है। यह 24 जुलाई को मसौढ़ी अंचल से आवासीय प्रमाण पत्र जारी किया गया था।
यह है प्रमाण-पत्र में पूरा पत्ता
इसमें नाम – डॉग बाबू, पिता – कुत्ता बाबू, माता- कुतिया देवी, ग्राम – काउली चक, वार्ड – 15, डाकघर-मसौढ़ी, पिन-804452, थाना – मसौढ़ी व प्रखंड – मसौढ़ी, जिला – पटना बिहार का स्थाई निवासी बताया। इस प्रमाण पत्र पर जारी करने वाले राजस्व अधिकारी मुरारी चौहान की डिजिटल सिग्नेचर भी मौजूद है।